सियोल। दुनिया में रोबोट तकनीक की भूमिका बदल रही है। अभी तक सेवा और सहायता के काम में लगे रोबोट अब पढ़ाने भी लगे हैं। जी हां, यह पहल दक्षिण कोरिया ने की है। यहां एंग्के नाम के रोबोट बच्चों को अंग्रेजी सिखा रहे हैं। बच्चों को भी इनके साथ पढ़ाई करने में बहुत मजा आता है।दक्षिण कोरिया के शिक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। रोबोट इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए फिलहाल यह योजना अभी शुरुआती अवस्था में है। सफेद रंग के अंडे के आकार के इन रोबोट को कोरिया इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (केआइएसटी) ने विकसित किया है। फिलहाल इस तरह के 29 रोबोट डेगू प्रांत के 21 प्राथमिक विद्यालयों में अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं। एक मीटर लंबे इन रोबोट को महिलाओं की शक्ल दी गई है और इन पर टीवी डिस्प्ले भी लगा हुआ है। ये सभी कक्षा में घूम-घूम कर बच्चों को पढ़ाते हैं। इतना ही नहीं ये अपना सिर और हाथ हिलाकर डांस करके बच्चों का मनोरंजन भी करते हैं। इन रोबोट को दूसरे कमरे में बैठे अंग्रेजी के अध्यापक नियंत्रित करते है। ये रोबोट गाने गाकर बच्चों को अंग्रेजी के शब्द सिखाते हैं। दक्षिण कोरिया में रोबोट से अध्यापन कराने की यह तकनीकि 2012 तक पूरी तरह से लागू करने की योजना है।
0 comments:
Post a Comment