Saturday, January 1, 2011

उम्र 4 साल, समय 30 मिनट, 1111 सिटअप

कुआलालम्पुर। मलेशिया के पेनांग राज्य में रहने वाली भारतीय मूल की दो बहनों ने अपने अद्भुत कारनामों से सबका ध्यान आकर्षित किया है। एक बहन ने जहां आधे घंटे में 1111 सिटअप करके मलेशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया वहीं दूसरी ने अंगुलियों पर अनापेक्षित ढंग से 21 किलोग्राम वजन उठाया।चार वर्षीया थुगाश्री थानाबालासिंगम और आठ वर्षीया लोगाश्री ने यह अद्भुत कारनामा किया। थानाबालासिंगम ने 'एक बच्चे द्वारा सबसे अधिक सिटअप' का रिकार्ड अपने नाम किया जबकि लोगाश्री ने 'दो छोटी अंगुलियों पर सर्वाधिक वजन उठाने' सम्बंधी रिकार्ड बनाया। थुगाश्री ने 31 मिनट 21 सेकेंड में कुल 1111 सिटअप किए जबकि लोगाश्री ने अपनी सबसे छोटी अंगुलियों की मदद से 10 सेकेंड तक 21 किलोग्राम वजन उठाए रखा।थुगाश्री बुकित मेर्टाजाम के एक किन्डरगार्टन में पढ़ती हैं जबकि लोगाश्री उसी स्कूल में कक्षा दो की छात्रा हैं। दोनों के पिता एम. थानाबालासिंगम ने कहा कि दोनों बच्चियों ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रति दिन चार घंटे अथक मेहनत की है।

0 comments:

Post a Comment