नए साल का पहला दिन काफी मंगलकारी है। इसकी शुरुआत एकादशी से हो रही है। एक-एक (1-1-11) का अद्भुत संयोग बन रहा है। इस साल एक-एक के चार संयोग बनेंगे। पहले दिन (1-1-11), 11 जनवरी को (11-1-11), एक नवंबर को (1-11-11) और 11 नवंबर को (11-11-11)। आम जन के लिए ये संयोग कैसे लाभकारी हैं/
1-1-11-अंक ज्योतिष के अनुसार 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए यह वर्ष लाभदायक होगा। 1-11-2011 की दृष्टि से देखें, तो इनका योग 7 होता है, जो केतु का अंक है। केतु प्रधान होने के कारण यह समृद्धिकारक होगा। 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए यह शुभ है।
11-1-11-जनवरी में दूसरा अच्छा योग 11-1-11 को है। पांच इक्कों वाला यह योग ऊर्जा कारक है। इस दिन मंगलवार और षष्ठी है। मंगल के कारण लोगों को काम की अपार ऊर्जा मिलेगी। 11-1-2011 की दृष्टि से इस दिन का योग भी 7 होता है और एक जनवरी के अनुसार ही इसका भी प्रभाव रहेगा।
1-11-11-नवंबर में तीसरा अच्छा संयोग 1-11-11 को है। इस दिन भी मंगलवार और पंचमी है। इसमें भी पांच इक्के कमाल दिखाएंगे और 1-11-2011 की दृष्टि से देखें, तो इसका योग भी 7 है। इसका प्रभाव भी एक जनवरी के अनुसार ही रहेगा।11-11-11-नवंबर में ही चौथा संयोग 11-11-11 को है। इसका योग 6 होता है, जो शुक्र का अंक है। इस दिन शुक्रवार और पूर्णिमा है। इससे समृद्धि बढ़ेगी। 6, 15 और 24 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए शुभ समय है।
11-11-2011 की दृष्टि से देखें तो, इसका योग 8 होता है। इस अंक का स्वामी शनि है। 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा।
0 comments:
Post a Comment