Thursday, December 30, 2010

हांगकांग एयरपोर्ट पर पामेला एंडरसन को 'नो एंट्री'


हांगकांग. जानवरों के चमड़े से बने सामान के इस्तेमाल के खिलाफ बनाए गए विज्ञापन, जिसमें वेबॉच की पूर्व स्टार पॉमेला एंडरसन काफी कम कपड़ों में दिखाई दे रही हैं, को हांगकांग के हवाई-अड्डे पर दिखाए जाने के काबिल नहीं माना गया है। इस विज्ञापन में कुछ दूसरी न्यूड मॉडल भी दिखाई दे रही हैं।पॉमेला एंडरसन को लेकर यह विज्ञापन पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स(पेटा) ने तैयार किया था. इसमें एंडरसन काफी उत्तेजक कपड़ों में एक एयरपोर्ट पर खड़ी हैं, और वहां से गुजरने वाले यात्रियों द्वारा पहने गए जानवरों के पंख और चमड़े से बने जूते, बेल्ट और कोट उतार रही हैं। ‘क्रुएल्टी डजंट फ्लाई’ शीर्षक से बनाए गए इस विज्ञापन में कुछ कॉमेडियन और न्यूड माडल भी दिखाई दे रही हैं।पेटा को उम्मीद थी कि हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रखे गए बड़े-बड़े स्क्रीन पर इस विज्ञापन को प्रदर्शित करने से लोगों में जागृति आएगी। क्रिसमस और साल के अंत में इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। इन दिनों यहां से औसतन 1 लाख यात्री आते-जाते हैं।लेकिन जेसीडीकॉग्स कंपनी, जो इस एयरपोर्ट की देख-रेख करती है, को यह विज्ञापन पसंद नहीं आया। पीटा के एशिया क्षेत्र के वाइस प्रेसिडेंट जैसोन बेकर ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि उनका विज्ञापन सार्वजनिक रूप से दिखाने के काबिल नहीं माना गया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर फुल बॉडी स्कैन के दौरान पूरा शरीर दिखता है, उस पर किसी को आपत्ति नहीं है।पेटा ने कहा कि अब वे बर्लिन, टोकियो, सिडनी और अमेरिका के दूसरे एयरपोर्ट्स पर यह विज्ञापन दिखाने का प्रयास करेंगे। यह दूसरा मौका है जब पेटा के विज्ञापन को दिखाने के काबिल नहीं माना गया है। इसके पहले एक विज्ञापन में पॉमेला, बिकनी में दिखाई गईं थीं, जिसे अश्लील मानते हुए मांट्रियल में नहीं दिखाया गया था।

0 comments:

Post a Comment