Tuesday, December 28, 2010

रोजगार के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच रहे हैं अमेरिकी


वॉशिंगटन।। अमेरिका में नौकरियों की कमी के चलते बड़ी संख्या में अमेरिकी नागरिक नौकरियां पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच रहे हैं। फिलहाल करीब 7 हजार अमेरिकी लंबी अवधि के वीजा पर ऑस्ट्रेलिया में काम कर रहे हैं। पिछले 5 साल में यह वीजा लेने वाले अमेरिकियों की संख्या में 80 फीसदी की वृद्धि हुई है।लोकल न्यूज पेपर 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया का वीजा लेने वाले विभिन्न देशों के नागरिकों में अमेरिकियों का स्थान तीसरा है। इस मामले में ब्रिटिश और भारतीय नागरिकों का स्थान पहला और दूसरा है। न्यूज पेपर के मुताबिक चीन की लौह अयस्क और ऊर्जा की मांग के कारण ऑस्ट्रेलिया में रोजगारों में वृद्धि हो रही है वहीं अमेरिका में बेरोजगारी की दर 10 फीसदी के करीब बनी हुई है। इसके चलते बड़ी संख्या में अमेरिकी नागरिक रोजगार के लिए ऑस्ट्रेलिया का रुख कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment