Thursday, December 30, 2010

माइकल जैक्सन ने की थी आत्महत्या!


लॉस एंजिलिस। 'किंग ऑफ पॉप' माइकल जैक्सन की मौत के मामले में उनके डॉक्टर कोनराड मुरे के खिलाफ चल रही सुनवाई में नया मोड़ आ गया है। डॉक्टर के वकील ने अदालत में दावा किया है जैक्सन ने स्वयं नशीली दवा प्रोपोफोल खाकर आत्महत्या की थी। गौरतलब है कि मुरे पर लॉस एंजिलिस की एक अदालत में जैक्सन की गैर इरादतन हत्या का मुकदमा चल रहा है।सरकारी वकील डेविड वाल्ग्रेन ने दावा किया कि मुरे के वकील इस दलील को अपने मुवक्किल के बचाव के लिए इस्तेमाल करेंगे। उनकी की यह टिप्पणी बुधवार को हो रही सुनवाई के दौरान आई। उस समय मुरे के वकील अभियोजन पक्ष के साथ इस बात पर बहस कर रहे थे कि जैक्सन के कमरे से बची हुई हुई सीरिंज का परीक्षण कौन करेगा?मुरे के वकील जे माइकल फ्लानागेन ने बताया कि मरने के बाद जैक्सन के शरीर में काफी मात्रा में प्रोपोफोल मिली थी, जबकि मुरे ने उन्हें केवल 25 मिलीग्राम दवा दी थी।सरकारी वकील वालग्रेन ने कहा, 'मुझे लगता है कि बचाव पक्ष दावा करेगा कि गायक ने डॉक्टर की अनुपस्थिति में प्रोपोफोल का अत्यधिक सेवन करके खुद को खत्म कर लिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी पता लगा है कि प्रोपोफोल की अत्यधिक मात्रा के चलते ही जैक्सन को दिल का दौरा पड़ा था।' इस मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।

0 comments:

Post a Comment