लंदन। मोबाइल हाथ में हो और बैटरी खत्म हो जाए। उसी दौरान कोई जरूरी फोन आना हो और पास चार्जर न हो, तो गुस्सा आना स्वभाविक है। जल्द ही यह समस्या गुजरे जमाने की बात हो जाएगी। नए साल, 2011 में ऐसा चार्जर आ रहा है, जो सभी मोबाइल फोन को चार्ज कर देगा। यानी किसी भी कंपनी के मोबाइल को एक ही चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा।
यूरोपियन कमीशन ने इस बारे में दुनिया की 14 बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनियों को नए मानक कनेक्शन का विस्तृत विवरण भेज दिया है। कंपनियों ने इसे कार्यान्वित करने के लिए जून 2009 में समझौता किया था। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह 'माइक्रो-यूएसबी कनेक्टर' तकनीक पर आधारित होगा। कई मोबाइल कंपनियों ने इस तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। सैमसंग, एपल, नोकिया और ब्लैक बेरी के निर्माता रिसर्च इन मोशन सहित 14 कंपनियों ने इस तकनीक को अपनाने का फैसला किया है। इन कंपनियों के अलावा अन्य कंपनियों ने भी 'माइक्रो-यूएसबी कनेक्टर' के लिए अपनी निर्माण पद्धति में बदलाव की सहमति दी है। कमीशन को उम्मीद है कि यह नया चार्जर अगले साल बाजार में आ जाएगा। यूरोपियन कमीशन के उपाध्यक्ष एंटोनियो तजानी का कहना है, 'उद्योग जगत के लिए यह अपने वादे को पूरा करने का वक्त है। उन्हें अब एक ही चार्जर वाला मोबाइल उपभोक्ताओं को बेचना होगा। इससे उपभोक्ताओं को फायदा होगा। साथ ही कच्चे माल की बर्बादी कम होगी और उद्योगों को फायदा होगा। यानि यह दोनों हाथों में लड्डू वाली बात है।'
0 comments:
Post a Comment