Thursday, February 3, 2011

डेटिंग साइट पर हुए प्यार ने सब खत्म कर दिया


ब्रिटेन की 47 वर्षीया केट रॉबर्ट्स ने डेटिंग वेबसाइट से शुरू हुई प्रेम कहानी पर एतबार कर लाखों का धोखा खाया है। तीन बच्चों की तलाकशुदा मां केट आज कर्ज चुकाने के लिए अपना घर बेचने को मजबूर हो गई हैं।अक्टूबर 2009 में केट ने फ्रेंड्स रीयूनाइटेड डेटिंग वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी।एक आदमी उन्हें दिन में कई बार मेल भेजने लगा। उसने खुद को इराक में तैनात अमेरिकी सैनिक सार्जेट रे स्मिथ बताया। उसने केट को फोन लाइन के लिए 225 पाउंड भेजने के लिए राजी किया। फिर मार्क नामक सैनिक उनसे बातें करने लगा। उसने खुद को 43 वर्षीय तलाकशुदा और 11 साल की बेटी का पिता बताया। दोनों की दोस्ती बढ़ती गई। मार्क ने अपनी बताकर एक खूबसूरत सैनिक की तस्वीरें केट को भेजीं। उसने केट के सामने शादी का प्रस्ताव रखा।केट को पूरा भरोसा नहीं था, लेकिन शक का भी कारण नहीं था। धीरे-धीरे वह बहाने से केट से पैसा मंगवाता रहा। अक्टूबर 2009 से जुलाई 2010 तक केट ने बैंकों, दोस्तों और क्रेडिट कार्डस से कर्ज लेकर उसे 80 हजार पाउंड भेज दिए। उसने फिर कहा कि छुट्टी के लिए नकली दस्तावेज तैयार करवाने पड़ते हैं, जिसके लिए 20 हजार पाउंड की जरूरत है।केट ने 12 हजार पाउंड जमा किए, लेकिन उसके फोन आने बंद हो गए। उसने एक बार कहा था कि वह कैंब्रिजशायर बेस पर भी तीन साल तैनात रह चुका है। केट ने वहां जाकर पता लगाया तो वहां इस नाम के किसी सैनिक का रिकॉर्ड नहीं था। फोन नंबर्स की जानकारी निकाली तो वे नाइजीरिया के निकले।

0 comments:

Post a Comment