इस्लामाबाद.इस्लामाबाद में रैंप पर माइक्रो मिनी स्कर्ट्स में कैटवॉक करती मॉडल्स और विदेशी दर्शक। बीते रविवार तक चले फैशन वीक में विदेशी खरीदारों को लुभाने के लिए डिजाइनरों ने पश्चिमी शैली के भड़कीले परिधान पेश किए।हैरानी की बात यह है कि वीना मलिक को लेकर हाय तौबा मचाने वाले मुल्क में इस पर कहीं विरोध के स्वर नहीं सुनाई दिए। इन दिनों पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था लडख़ड़ा रही है। बाढ़ से हुए नुकसान की भी भरपाई नहीं हो पा रही।ऐसे में फैशन इंडस्ट्री को उम्मीद है कि मॉडर्न डिजाइनर मुल्क को आर्थिक संकट से उबारने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही पाक की ग्लोबल टेक्स्टाइल कैपिटल की साख भी बच जाएगी।
0 comments:
Post a Comment