Saturday, February 5, 2011

घर में घुसा चोर तो फोन पर मिलेगा मैसेज


लंदन, अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग है और आप उन्हे घर में अकेला छोडकर बाहर जाने से डरते हैं तो अब घबराने से की जरूरत नही है। क्योंकि वै™ानिकों ने एक ऐसे घर का मॉडल तैयार किया है, जो यहां रहने वाले किसी भी व्यक्ति के बीमार होने पर अलार्म बजाएगा। ब्रिटेन में यह पहला प्रोग्राम्ड इंटरहोम होगा जो मालिक को एसएमएस कर बताएगा कि घर में कोई चोर घुस आया है या दरवाजा खुला रह गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ हरफोर्डशायर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी के प्रो. जोहान सिउ के मुताबिक हम आगे इस सिस्टम को इस तरह विकसित करेंगे कि अगर कोई बुजुर्ग गिर जाता है या फिर स्ट्रोक का शिकार होता है तो भी एमरजेंसी का मैसेज चला जाएगा।स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए वैज्ञानिकों ने एक घड़ी बनाई है, जो घर के लोगों को कलाई पर बांधे रखनी होगी। इसमें लगे सेंसर नब्ज व तापमान बताएंगे, जो घर में लगे सेंसर्स से जुड़ा होगा। जरूरत पड़ने पर एमरजेंसी,रिश्तेदार,दोस्त या डॉक्टर को भी खबर कर देगा।

0 comments:

Post a Comment