स्वीडन में एक टैक्सी कंपनी के सीईओ ने अपने ऑफिस में काम करने वाली युवतियों से कपड़े उतरवाए। इस सीईओ ने कंपनी में टेलीफोन रिसीव करने का काम करने वाली युवतियों को क्रिसमस कार्ड के लिए न्यूड करवाया और फिर यह कार्ड ऑफिस में सबको भेज दिया।स्वीडिश अखबार 'द लोकल' के मुताबिक ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को यह पहचानना था कि कार्ड में न्यूड युवतियां कौन-कौन हैं। यह हिंट दिया गया था कि कार्ड में दिखने वाली युवतियां टेलिफोन ऑपरेटर विभाग में काम करती हैं। युवतियों की बेंच पर झुकते हुए अर्धनग्न तस्वीरें खींची गईं थी। सीईओ ने इस ब्रेन टीजर कहकर प्रमोट किया था।इसी ऑफिस में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने स्थानीय अखबार नेरीकेस एलेहांडा को बताया कि कोई सोच भी नहीं सकता कि आफिस में ऐसे होगा। यह सिर्फ मजाक नहीं था।हालांकि सीईओ ने इस कार्ड को भेजने के लिए माफी मांग ली है लेकिन ट्रांस्पोर्ट वर्कर यूनियन ने मामले की जांच शुरु कर दी है। यही नहीं कंपनी के उच्च सूत्रों ने भी स्थानीय मीडिया को बताया है कि है कि ऑफिस में युवतियों को न्यूड करवाने वाले सीईओ को जल्द ही नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment