Tuesday, February 1, 2011

युवा ने सोलर पॉवर से दी सूरज को चुनौती


अमेरिका के इंडियाना के रहने वाले एरिक जैकमेन ने साधारण फाइबर ग्लास से बने सैटेलाइट डिश पर 5,800 आईने के टुकड़े चिपका दिए हैं। अब उनका दावा है कि इसके रिफ्लेक्शन में 5000 सूरज जितनी गर्मी होती है।19 वर्षीय जैक ने अपने इस अनोखे उपकरण के कारनामों की वीडियो यू-ट्यूब पर रखी है। इससे कुछ सेंटीमीटर दूर रखा एल्यूमिनियम भाप बन जाता है, लोहा पिघल जाता है, मिट्टी लावा बन जाती है और पत्थर उबल जाता है।कुछ लोगों को शक है कि ये सैटेलाइट पावर से हो रहा है। इस अमेरिकन युवा ने अपनी खोज को आर5800 सोलर डैथ रे नाम दिया है। वे कहते हैं कि हर एक मिनट में हमें सूरज से सालभर के लिए जरूरी ऊर्जा मिल जाती है।

0 comments:

Post a Comment