Wednesday, February 2, 2011

ठीक से क्यों नहीं पढ़ाया, अब दो 74 लाख


लंदन. क्या आप किसी शिक्षण संस्थान को परीक्षा के लिए सही तैयारी नहीं कराने पर अदालत में घसीट सकते हैं? ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड के लॉ कालेज में पढ़ाई कर चुकी एक युवती ने यही किया है। उसने कॉलेज पर प्रोफेशनल परीक्षा के लिए सही तैयारी नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए एक लाख पाउंड यानी लगभग 74 लाख रुपए का मुकदमा ठोका है।28 वर्षीय मारिया अब्रामोवा का दावा है कि मई 2005 में पहली परीक्षा से पहले ऑक्सफोर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल प्रैक्टिस के शिक्षकों ने उसे परीक्षा से जुड़ी अहम बारीकियां नहीं सिखार्ईं।उसके मुताबिक, कमजोर पढ़ाई के कारण वह परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसकी वजह से वह तीन साल पहले न्यूयॉर्क बार परीक्षा में फेल भी हो गई। मारिया वैसे तो एविएशन लॉ में विशेषज्ञता हासिल करने के बाद ब्रिटेन की एक फर्म में पैरालीगल के तौर पर काम कर रही है। लेकिन उसका कहना है कि सॉलिसिटर नहीं बन पाने की कसक उसे अभी भी सालती है।

0 comments:

Post a Comment