यूके में एक इमिग्रेशन ऑफिसर अपनी वाइफ से इतना परेशान हो गया कि उसने अपनी वाइफ का नाम टेरर लिस्ट में डाल दिया। उसकी पत्नी पाकिस्तान में अपने परिवार के लोगों से मिलने गई हुई थी। जब वह लंदन वापस लौटने के लिए एयरपोर्ट पहुंची तो उसे फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। इस वजह से वह तीन साल तक लंदन वापस ही नहीं लौट सकी। जब उसने अपने पति को फोन किया तो उसने अपनी पत्नी से इस बारे में पता करने के लिए कहा। वह लगातार इस बात को टालता रहा। एक इमिग्रेशन सोर्स के अनुसार लोग अपनी पत्नियों को नहीं पसंद करते हैं, लेकिन इस हद तक जाने की तो कम ही लोग सोच सकते हैं। उसने अपनी पत्नी का नाम टेरर लिस्ट में डलवा दिया ताकि वह यूके न लौट सके और वह आराम से रहे। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब प्रमोशन के लिए उसका नाम गया। सिक्युरिटी क्लीयरेंस के लिए जब उससे पूछा गया कि उसकी पत्नी का नाम टेरर लिस्ट में क्यों है? तब उसने इस बात को माना कि उसी ने टेरर लिस्ट में पत्नी का नाम डाल दिया था। बाद में उसे बर्खास्त कर दिया गया।
0 comments:
Post a Comment