Saturday, February 5, 2011

राष्ट्रपति की दूसरी शादी की खबर पर बवाल!


इस्लामाबाद. पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की दूसरी शादी की खबर ने हंगामा खड़ा कर दिया है। हालांकि खबर के तुरंत बाद जरदारी के प्रवक्ता ने इस अफवाहों का पूरी तरह से खंड़न कर दिया। लेकिन लोग इस बात को इतनी आसानी से पचा नहीं सकते तभी तो कुछ जगहों पर जरदारी के पुतला जलाने की भी खबर है।अब तो विपक्षी भी जरदारी पर निशाना साधने लगे हैं लेकिन पीपीपी की तरफ से लगातार सफाई दी जा रही है। जैसे ही पता चली, क्या पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बेनजीर भुट्टो की मौत के तीन साल बाद दोबारा शादी कर ली है? कई वेबसाइटों और ब्लॉग्स पर इसी बात की चर्चा है। हालांकि सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इसे कोरी अफवाह बताया है।वेबसाइटों और ब्लॉगों पर अटकलें चलती रहीं कि जरदारी ने न्यूयॉर्क में रहने वाली डॉक्टर व पीपीपी समर्थक तनवीर जमानी से निकाह कर लिया है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतउल्ला बाबर ने इन खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि पीपीपी के अध्यक्ष व राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ इंटरनेट पर चलाए जा रहे अनैतिक अभियान की पीपीपी आलोचना करती है। इस तरह के निजी हमले केवल वही लोग कर सकते हैं जिनके दिमाग और आत्मा पीड़ित हैं।इससे पता चलता है कि जरदारी के आलोचक कितना गिर सकते हैं। पिछले करीब एक साल से जरदारी के खिलाफ अभियान चला रहे पाकिस्तानी अखबार ‘द न्यूज डेली’ की रिपोर्ट में बताया गया कि वॉशिंगटन में उसके रिपोर्टर ने जमानी से बातचीत की थी। जब जमानी से पूछा गया कि क्या वे ‘श्रीमती जरदारी’ हैं तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

0 comments:

Post a Comment