स्टोकहोम, स्वीडन, अगर कोई पायलट विमान उड़ाते हुए ही सो जाए तो यात्रियों की जान तो राम भरोसे होगी। पिछले दिनों कोपेनहेगन से स्टॉकहोम जा रहे एक विमान के साथ भी ऐसा ही हुआ। इस विमान का पायलट विमान चलाते समय सो गया और उस समय उसका सह-पायलट टॉयलेट में था। इस घटना के बाद पायलट को बर्खास्त कर दिया गया।पायलट का कहना है कि फ्लाइट के दौरान वह इसलिए सो गया क्योंकि उसे काफी थकान हुई थी। इससे एक रात पहले उसने सिर्फ चार घंटे की नींद ली थी। उसने कहा, जब मेरा सह-पायलट टॉयलेट गया हुआ था तो मुझे नींद की गहरी झप्पी आ गई। मेरे नींद से जागने से पहले मेरे सह-पायलट ने कई बार दरवाजा खटखटाया था और आखिरकार उसने खुद ही कॉकपिट का दरवाजा खोल लिया।
0 comments:
Post a Comment