बर्लिन/काहिरा — मिस्र में राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के खिलाफ चल रहे जन आंदोलन से जहां खुद मुबारक का नुकसान तय माना जा रहा है वहीँ 'मिस जर्मनी कांटेस्ट' पर भी अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं।जी हाँ खबर है कि मिस जर्मनी कांटेस्ट के सिलसिले में 24 से अधिक प्रतिभागी मिस्र के हुर्गाडा नामक शहर आई थीं। इन प्रतिभागियों को यहां फोटोशूट सहित अन्य जरूरी बातों का प्रशिक्षण दिया जाना था। लेकिन अचानक मिस्र में मचे हल्ले के चलते यह प्रतिभागी यहीं फंस गई हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन प्रतिभागियों के घरवालों से लेकर कांटेस्ट के आयोजकों तक के माथों पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। माना जा रहा है कि मिस्र में मची इस उथल पथल का खामियाजा इस 'मिस जर्मनी कांटेस्ट को भुगतना पड़ सकता है, जो अब किसी अनिश्चित तारीख तक आगे बढाई जा सकती है।
0 comments:
Post a Comment