Thursday, February 3, 2011

84 की उम्र में चैरिटी के लिए 'मौत का सफर'


लंदन 84 वर्षीय एंथनी स्मिथ जैसा हौसला इतनी उम्र में शायद ही किसी के पास होगा। एंथनी पाइप्स से बने राफ्ट पर एटलांटिक सागर पार करने निकल गए हैं। उनका 12 मीटर लंबा राफ्ट पानी और गैस के पाइप्स से बना है। इसके लिए उन्होंने तीन लोगों की टीम बनाई है। दूसरे सदस्यों की उम्र भी 56 से 61 साल है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो बुजुर्गों की ये टीम 70 दिन में 2800 मील का सफर पूरा कर लेगी। रविवार को उनका सफर ब्रिटेन के कैनरी आईलैंड से शुरू हुआ है, जो बहामास जाकर खत्म होगा।अपनी इस साहसिक यात्रा के जरिए एंथनी एक अंतर-राष्ट्रीय चैरिटी संस्था के लिए पचास हजार पाउंड जुटाएंगे। यह चैरिटी संस्था पानी के लिए काम करती है। एंथनी लोगों को बताना चाहते हैं कि आज भी दुनियाभर में करोड़ों लोगों को साफ पानी नहीं मिलता। एंथनी बीबीसी टुमॉरो के प्रेजेंटर और साइंस कॉरस्पॉन्डेंट रह चुके हैं। टीम का गठन करने के लिए उन्होंने अखबार में विज्ञापन दिया था।

0 comments:

Post a Comment