लंदन। आधुनिक सूचना क्रांति ने प्यार के इजहार के तरीकों को भी बदल दिया है। एक नए अध्ययन में कहा गया है कि अब सौ में से नौ प्रेमी ही प्रेम पत्र लिखते हैं। ज्यादातर लोग प्रेम पत्रों के बजाय एसएमएस या सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर संदेश लिखकर अपने प्यार का इजहार करना ज्यादा पसंद करते हैं।तीन हजार लोगों पर किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक मात्र नौ प्रतिशत लोगों ने अपने प्रेम का इजहार पत्र से किया है। इन सभी की आयु 50 वर्ष से अधिक थी। जबकि दो तिहाई लोगों ने एसएमएस के जरिए अपने दिल की बात कहना पसंद किया।24 फीसदी लोगों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए ई-मेल भेजी। जबकि 14 फीसदी ने फेसबुक पर संदेश लिखा।'डेली एक्सप्रेस' की खबर के अनुसार हर पांचवें व्यक्ति ने माना कि उसने वीडियो कॉलिंग की सुविधा मुहैया करवाने वाले वेबसाइट 'स्काइप' पर अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ अंतरंग समय बिताया।प्रेम पत्र का चलन बंद होने पर चार प्रतिशत पुरुषों ने प्रेमिका को उनके कार्यस्थल पर फूल भेजने की बात स्वीकारी।रिश्तों के विशेषज्ञ जो बारनेट ने कहा, 'ज्यादातर लोग प्यार का इजहार तुरंत करना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि अपने साथी के साथ रोमांस करने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाता है। वैसे, किसी को खास महसूस कराने के प्रयास संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।'
0 comments:
Post a Comment