Wednesday, February 2, 2011

मिस्त्रवासियों को मौखिक ट्वीट की सुविधा


सैन फ्रांसिस्को। मिस्र में इंटरनेट और सोशल नेटवर्किग साइट पर लगे प्रतिबंध को नाकाम करने के लिए गूगल और ट्विटर ने मंगलवार से एक नई सेवा शुरू की जिसके जरिए लोग फोन पर मौखिक संदेश भेजकर ट्वीट कर सकते है।इस सेवा के तहत लोग तीन अंतर्राष्ट्रीय नंबरों [+16504194196 या +390662207294 या 97316199855] पर मौखिक संदेश भेजे जा सकते है। इस सेवा में प्राप्त मौखिक संदेशों को तत्काल ट्वीट कर दिया जाता है। गूगल के मुताबिक इस सेवा के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं पड़ती। लोग इन्हे प्रेषित करने वाले मोबाइल का नंबर डायल करके या ट्विटर डॉट कॉम/स्पीक टू ट्वीट पर सुन सकते है। गूगल के कर्मचारी उज्जावल सिंह ने अपने ब्लॉग में लिखा कि हमें उम्मीद है कि इस समय कठिन समय से गुजर रहे मिस्त्र के लोगों को एक दूसरे के संपर्क में रहने में मदद मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment