स्पेन का एक गांव ऐसा भी है जहां सबसे कम उम्र के व्यक्ति की उम्र 65 साल है। इस यूरोपीय देश के ‘सबसे ज्यादा बूढ़े’ गांव ओलमेडा डी ला क्यूएस्टा के निवासियों की औसत उम्र 70 साल है। यहां 40 साल पहले आखिरी बार किसी बच्चे ने जन्म लिया था।स्पेन के भुलाए जा चुके स्थलों में शामिल ओलमेडा डी ला क्यूएस्टा के लोग विलुप्त होने की कगार पर जा पहुंचे गांव के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। गांव वाले यहां पड़े प्लॉट 1700 पाउंड में बेच रहे हैं ताकि युवा यहां आकर खुशहाली लाएं। मैड्रिड से 100 मील की दूरी पर स्थित इस गांव के सिर्फ 15 स्थायी निवासी हैं।गांव में रहने वाले 82 वर्षीय आरटुरो रीगेचो मेटियो ने कहा, गांव की हालत काफी बदल चुकी है। 1940 में यहां 500 लोग रहते थे लेकिन काम ढूंढने के लिए लोग बाहर जाते रहे और वापस नहीं आए। इसलिए यहां सिर्फ बूढ़े-बुजुर्ग ही बच गए हैं।पहले लोग खेतों में काम कर गुजारा करते थे लेकिन वहां से होने वाली आय गुजारे लायक नहीं थी। इसलिए लोग बाहर चले गए और उन्हें अपने परिवारों से जोड़़कर रखने वाली कोई चीज यहां नहीं रही। यहां रहने वाले बुजुर्ग अब बाहर गए अपने प्रियजनों को बहुत याद करते हैं और उनके बारे में बातें करते रहते हैं।
0 comments:
Post a Comment