Thursday, February 3, 2011

प्रशासन शर्मिंदा, किसानों ने खुद बना दी सड़क


नॉर्थ यॉर्कशायर के दो किसानों का ये काम देखकर स्थानीय नगर निगम को शर्मिंदा होना पड़ा होगा और लोगों को अपना काम खुद करने का सबक मिला होगा। यॉर्क शहर के पास स्टिलिंगफ्लीट इलाके में 43 वर्षीय फिलिप रेले के खेत हैं। उस इलाके की सड़कों की हालत बेहद खराब हो रही थी।बड़े-बड़े गड्ढों के कारण चलना मुश्किल हो रहा था। फिलिप ने जब देखा कि सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तो वे एक दिन अपने 72 वर्षीय पिता एलिसन के साथ काम पर लग गए। एक 80 साल पुराने रोलर की मदद से उन्होंने एक ही दिन में करीब आधे किलोमीटर की सड़क तैयार कर दी।उनका ये पुराना रोलर भाप से चलने वाला है। उन्हें रोलर के कोयले और अन्य सामान के लिए सिर्फ 500 पाउंड खर्च करने पड़े। यही काम अगर कोई सरकारी आदमी करता तो इसमें कई दिन लग जाते। फिलिप ने यह रोलर पिछले साल खरीदा था। इसके बाद उन्होंने इस पर कई हजार पाउंड खर्च कर दिए थे। ऐसा रोलर खरीदने की उनकी बचपन से तमन्ना थी।

0 comments:

Post a Comment