यमन. कभी न सोने वाला और पर्यटकों के लिए स्वर्ग माना जाने वाला शहर यमन निशाना बना है महिला अधिकार समर्थकों का। यहां एक ऐसे मेन्स सलून का विरोध हो रहा है जहां पर नाखूनों से लेकर बाल काटने तक का सारा काम लड़कियां ही करती हैं।विरोध इस बात पर हो रहा है कि सलून में काम करने वाली लड़कियों को कमर के ऊपर कपड़े पहनने की मनाही है। तेल अवीव के इस सलून की ओपनिंग को अभी पन्द्रह दिन ही हुए हैं।जब वहां की महिला संगठनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने सलून के अंदर जाने की इजाजत मांगी, इंकार किए जाने पर वो सलून के बाहर ही धरने पर बैठ गईं।
तेल अवीव की काउंसिलवुमेन, येल बेन यावेत का कहना है कि - हम औरतों को वस्तु की तरह स्तेमाल का विरोध कर रहे हैं क्योंकि ये महिलाओं के खिलाव हिंसा है।
0 comments:
Post a Comment