Saturday, February 5, 2011

कुत्ते को पार्सल से भेजने चली थी वो!


वाशिंगटन। अमेरिका में एक महिला को कुत्ते को पार्सल में रखकर भेजना काफी महंगा पड़ गया। पुलिस ने उस पर पशु क्रूरता का आरोप लगाया है।पुलिस के अनुसार, 39 वर्षीया स्टेसी चैंपियन एक बच्चे के जन्मदिन के उपहार के तौर पर चार महीने के पिल्ले को मिनियोपोलिस से अटलांटा भेज रही थी। जो 1770 किमी दूर है। मगर अब वह पुलिस की गिरफ्त में है। स्टार ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, महिला की पोल तब खुली जब एक डाक कर्मचारी को डिब्बा कुछ हिलता हुआ दिखाई दिया। उसमें से पिल्ले की आवाज भी आ रही थी। कर्मचारी ने तुरंत डिब्बा खोला और पिल्ले की जान बचाई।पुलिस अधिकारी एंजेला डॉज ने बताया कि इस पार्सल को पहुंचने में कम से कम दो दिन लगते और इस दौरान विमान में बिना कुछ खाए-पीए पिल्ले की जान भी जा सकती थी। उन्होंने कहा, यह सिवाय पागलपन के और कुछ नहीं है। अगर पार्सल किसी तरह पहुंच भी जाता, तो बच्चे को उपहार में मरा हुआ पिल्ला मिलता। वैसे, महिला का शातिर दिमाग देखिए कि डिब्बे पर उसने लिखा था कि अगर इसमें से आवाज आए तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि इसमें एक खिलौने वाला रोबोट है।

0 comments:

Post a Comment