कुवैत की संसदीय समिति ने यहां पेश किए गए बिकनी पर बैन लगाने के एक प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है।साल 2010 नवम्बर में यहां के विकास और सुधार ब्लॉक और सांसद खालिद अल सुलतान ने एक प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव में मांग रखी गई थी के महिलाओं द्वारा सार्वजनिक जगहों पर बिकनी पहनने पर प्रतिबंध लगाया जाए।इस प्रस्ताव के अनुसार किसी भी सार्वजनिक जगह पर बिकनी पहनने वाली महिला को एक वर्ष कारावास और कड़े जुर्माने की प्रावधान था।
0 comments:
Post a Comment