Tuesday, February 1, 2011

जेल से बड़ा है कैदी, अब क्या करे जेलर?


एम्सटर्डम। यह विचित्र घटना है नीदरलैंड्स की। यहां एक लंबे-चौड़े कैदी के लिए जेल छोटी पड़ गई तो उसने अदालत में अपनी जेल बदलने की अपील कर डाली।कहीं सोते समय पलंग से न गिर पड़े, इस डर से उसे रात भर नींद नहीं आती। यहां तक कि बॉथरूम की छत इतनी नीची है कि वो नहाने के लिए सीधा खड़ा भी नहीं हो सकता।छह फीट, नौ इंच लंबे और 228 किलो वजनी इस कैदी का कहना है कि जेल में उसके आकार के हिसाब से सोने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। यहां तक कि उसकी बैरक का बाथरूम भी उसके लिए छोटा पड़ जाता है। उसके वकील ने अदालत में दाखिल याचिका में अपने मुवक्किल को विशालकाय बताया है। एंजेलो मैक डी नाम के इस कैदी को धोखाधड़ी के आरोप में दो साल की सजा दी गई है।हालांकि क्रिम्पेन की इस जेल के अधिकारियों ने उसके सोने वाले तख्त के आगे लकड़ी का एक पटरा लगाकर उसे कुछ राहत देने की कोशिश की है।मगर वकील की दलील है कि जेल में उनके कैदी के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। वकील ने नीदरलैंड्स रेडियो को बताया, मेरे मुवक्किल को सजा काटने से कोई गुरेज नहीं है, लेकिन उसे सोने और रहने के लिए पर्याप्त जगह तो मिलनी ही चाहिए। वह 2.07 मीटर लंबा, करीब एक मीटर चौड़ा और एक मीटर मोटा है। वह मोटापे से ग्रस्त नहीं है, बल्कि उसका आकार ही काफी विशाल है, बिल्कुल किसी कॉमिक्स के विलेन जैसा।

0 comments:

Post a Comment