Monday, January 31, 2011

साइकिल बन गई कार


पेट्रोल की बढ़ती कीमत से परेशान ब्रिटेन के 39 वर्षीय इयान फारडोए ने एक नया तरीका तलाशा है। उन्होंने तीन पहियों वाली साइकिल को कार का रूप दे दिया है। स्टेफोर्डशायर के विटमोर के रहने वाले इयान अब रोजाना इस अनोखे वाहन से ऑफिस जाते हैं। घर से छह मील दूर ऑफिस का सफर आराम से पैडल मारते हुए पूरा कर लेते हैं।इयान ने ट्रायसाइकिल को प्लास्टिक की बॉडी में छिपाकर कार जैसा रूप दे दिया है। उनकी ये ए449 वेलोमोबाइल जमीन से सिर्फ कुछ इंच ऊंची है। वे अपने भविष्य के इस मॉडल से काफी खुश हैं।इसका आइडिया उन्हें सात साल पहले आया था। शहर की व्यस्त सड़कों पर भी वे इसमें आराम से सवारी कर लेते हैं। फिर भी लोग उनसे पूछते हैं कि दूसरे वाहन के ड्राइवर्स की उन पर नजर नहीं पड़ती होगी, इससे तुम्हें डर नहीं लगता।इस कार को तैयार करने में उन्हें 18 महीने का वक्त लगा और कीमत 6-10 हजार पाउंड के बीच आई है।

0 comments:

Post a Comment