Wednesday, March 2, 2011

आवारा खरगोश बिल्लियों को पालता है कुत्ता!


लंदन। अनाथ बच्चों के लिए तो अनाथ आश्रम होते हैं, लेकिन कभी आपने अनाथ जानवरों के बारे में सोचा है? ब्रिटेन में एक कुत्ते ने यह पहल की है। ये कुत्ता आवारा घूम रहे पशुओं को आसरा देता है।रोटवीलर प्रजाति का डेव नाम का कुत्ता पिल्लों के साथ खरगोशों, चिडि़यों और बिल्लियों के बच्चों की भी देखभाल करता है। डेव की मालकिन अमांडा कॉलिंस ने अपने छह साल के कुत्ते के दयालु स्वभाव को सबसे पहले पहचाना। एक दिन वह अपने घर खरगोश के बच्चे को ले आई।
पालतू जानवरों की दुकान चलाने वाली 25 साल की अमांडा ने बताया, डेव खरगोश को प्यार से पुचकारने लगा और उसकी गंदगी साफ करने लगा। अब डेव अपने साथ खरगोश के बाद आई चिडि़यों और बिल्लियों के बच्चों को लेकर घूमता है। रात मे इन्हें पुचकार कर सुलाता है। अमांडा का भी पेशा आवारा पशुओं की देखभाल करना है। ऐसे में उनका कुत्ता भी उनका खूब साथ निभाता है। उन्होंने बताया, जब मैं अपने घर पर बत्तख और बिल्ली के बच्चों को लेकर आई, तो मुझे डर था कि डेव कहीं इन्हें खा न जाए, लेकिन उसने इनको प्यार दिया।

0 comments:

Post a Comment