Monday, February 28, 2011

गद्दाफी ने सोना व कैश लदा विमान जिम्बाब्वे भेजा


लंदन. सत्ता संघर्ष से जूझ रहे लीबियाई नेता कर्नल मुअम्मर अल गद्दाफी ने सोने और कैश से लदा एक विमान जिम्बाब्वे भेजा है और 3 अरब पाउंड (करीब 21,873 करोड़ रुपए) चोरी छिपे ब्रिटेन में जमा करवाए हैं। यह मामला शनिवार को उजागर हुआ।जिम्ब्बावे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने गद्दाफी की रक्षा तथा लीबिया में विद्रोह कुचलने के लिए अपनी निजी क्रैक फोर्स के जवान त्रिपोली भेजे हैं। मुगाबे और गद्दाफी पुराने दोस्त हैं।इस हफ्ते 87 साल के हो रहे मुगाबे भी तानाशाह हैं। उन्हें सत्ता संभाले 30 साल से ज्यादा हो गए हैं। दोनों ने कुछ अफ्रीकी देशों को मिला कर एक महादेश बनाने की योजना बनाई थी जिसके तहत गद्दाफी राष्ट्रपति और मुगाबे को प्रधानमंत्री बनना था।लंदन के द टाइम के अनुसार गद्दाफी ने पिछले हफ्ते लंदन में स्विस बैंकों के लिए अपने संपत्ति प्रबंधक के पास चोरी छिपे 3 अरब पाउंड जमा करवाए हैं। तानाशाह ने ऐसा ही प्रयास पांच हफ्ते पहले भी किया था, लेकिन लंदन की एक दूसरी सिटी स्टॉकब्रोकर फर्म के वरिष्ठ अधिकारी ने राशि का स्रोत पूछ लिया था जिससे वह डील रद्द करनी पड़ी थी। अलबत्ता, यह डील लंदन के प्राइवेट वैल्थ मैनेजर मेफेयर के माध्यम से पिछले हफ्ते हो गई।इस बीच, ब्रिटिश अधिकारी शनिवार को तानाशाह की संपत्ति पता कर उसे जब्त करने की कोशिशों में जुट गए हैं। समझा जाता है कि गद्दाफी के अरबों पाउंड (कुछ लाख करोड़ रुपए) ब्रिटिश बैंकों में जमा हैं। यहां गद्दाफी की कमर्शियल प्रॉपर्टी भी है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी गद्दाफी, उनके रिश्तेदारों तथा करीबियों की संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए हैं।
विज्ञापन

0 comments:

Post a Comment