Sunday, February 27, 2011

जिसने भी इस कार को छुआ जान से गया या अपाहिज हुआ


अमेरिका। जेम्स डीन नामक व्यक्ति ने बेहद प्यार से एक बेशकीमती कार खरीदी। एक दिन इसी कीमती कार को चलाते हुए दर्दनाक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। इसे एक दुर्घटना मान कर शायद भूला दिया जाता अगर बात यहीं खत्म हो जाती।
दुर्घटना के बाद उस कार को गराज में लाया गया। रिपेयरिंग के वक्त कार का इंजन मैकेनिक की टांगों पर गिरा और वो हमेशा के लिए अपाहिज हो गया।इस इंजन को एक डॉक्टर ने खरीदा जो रेसिंग कार का शौकीन था। इत्तेफाक की बात है कि इसी रेसिंग कार को चलाते हुए एक दुर्घटनामें डाक्टर भी अपनी जान गंवा बैठता है।अंतत: इस कार को एक स्टील सपोर्ट पर रखा गया। इस दौरान रहस्यमय ढंग से इसके ग्यारह टुकड़े हो गए, और इस तरह से इस भयावह कार का अंत हुआ। ये सारी घटनाएं 1955 से 1960 के दौरान हुई।

0 comments:

Post a Comment