Friday, March 4, 2011

आकाश में एक साथ दो सूरज देख दंग रह गए लोग


ताईवान। यहां घटी एक घटना ने लोगों को दंग कर दिया। पेंगू आइलैंड में लोगों ने एकसाथ दो सूरज देखा। इंटरनेट पर इस घटना की तस्वीर आते ही चारों ओर इसकी चर्चा शुरु हो गई है।यहां के मूल निवासियों का कहना है कि ये ग्लोबल वार्मिंग का संकेत है जो इस बात की ओर साफ इशारा है कि धरती का अंत जल्द ही होने वाला है। जबकि वहां के मौसम विभाग का कहना है कि ये सनडॉग फिनॉमिना की देन है।दरअसल इस स्थिति में बर्फ से रिफलेक्शन के कारण ऐसा आभास होता है कि एक साथ दो सूरज उग आए हैं। हालांकि इस तरह की घटना अपने आप में बेहद दुर्लभ है।

0 comments:

Post a Comment