Thursday, March 3, 2011

बॉक्सर को सम्मान देने के लिए कलाकार का कारनामा


दुनिया के मशहूर बॉक्सर मोहम्मद अली का ये पोट्र्रेट है, लेकिन खास बात यह है कि ये कैनवास पर ब्रश से नहीं बनाया गया है। अमेरिकी कलाकार मिशेल कालिश ने इसे बनाने के लिए अलग तरह के पंचिंग बैग्स, एल्यूमिनियम पाइप्स और स्टील वायर्स का इस्तेमाल किया है। मिशेल ने सर्वकालीन महान बॉक्सर मोहम्मद अली को सम्मान देने के लिए ये पंचिंग बैग पोट्र्रेट बनाया है।मिशेल इससे पहले लाइसेंस प्लेट पोट्र्रेट बनाकर शोहरत हासिल कर चुके हैं। 2008 में एक रात नींद में उन्हें मोहम्मद अली का ऐसा पोट्र्रेट बनाने का ख्याल आया था। वे इससे पहले अली और उनके परिवार से मिल चुके थे। अली की पत्नी लोनी ने उनके लाइसेंस प्लेट आर्ट की तारीफ भी की थी। तभी से मिशेल अली के परिवार के करीबी मित्र बन गए थे। इस रिश्ते का नतीजा ही ये बेहतरीन आर्ट वर्क है।मिशेल जानते थे कि ये काम आसान नहीं है। इसके लिए वे एक आर्किटेक्चरल फर्म ऑयलर वू से मिले। इस कंपनी ने उन्हें 1300 पानी की बूंद के आकार वाले पंचिंग बैग बनाकर दिए। इसके अलावा 6.5 मील लंबा स्टील वायर, 2500 पाउंड एल्यूमिनियम पाइप से उन्होंने यह आर्ट वर्क तैयार किया है।इसे उन्होंने रिअलाइज (REALIZE) नाम दिया है। सिर्फ सामने से एक खास जगह खड़े होकर देखने पर मोहम्मद अली का पोट्र्रेट नजर आता है। किसी और एंगल से देखने पर ये लटकते हुए पंचिंग बैग ही नजर आते हैं। 25 मार्च को लॉस एंजिल्स में होने वाले नोकिया प्लाजा एलए लाइव में इसे प्रदर्शित किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment