वाशिंगटन। अमेरिका की 21 वर्षीया कैथरीन कुक ने इन दिनों सोशल नेटवर्क की दुनिया में धूम मचा रखी है। उनकी तुलना फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से की जा रही है। कैथरीन की 'माइईयरबुक डॉट कॉम' के नाम से अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट है। उनकी साइट से अब तक ढाई करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। उनकी कंपनी की कीमत कुल दो करोड़ डॉलर [करीब 90 करोड़ रुपये] आंकी गई है।कैथरीन को अपनी साइट शुरू करने की प्रेरणा अपने स्कूल की वार्षिक पत्रिका में खराब फोटो के चयन से मिली। उसके बाद उन्होंने अपने भाई डेविड कुक के साथ मिलकर घर बैठे लैपटॉप से सोशल नेटवर्किंग साइट शुरू कर डाली। अब उनकी साइट देश की सर्वाधिक विजिट होने वाली शीर्ष 25 साइटों में शामिल हो गई है।
कैथरीन ने अपनी साइट फेसबुक के एक साल बाद 2005 में शुरू की थी। तब से मात्र छह साल में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा, '2005 में एक दिन मैं और मेरा भाई स्कूल की वार्षिक पत्रिका में फोटो देख रहे थे। हम दोनों को फोटो का चयन देखकर बहुत गुस्सा आया। हमने सोचा कि काश हम अपनी पसंद के फोटो औरों को दिखा पाते। फिर मेरे भाई ने कहा कि फोटो के साथ हम लोगों से ऑनलाइन बातें भी करें तो कितना अच्छा हो। बस उसके बाद से सिलसिला शुरू हो गया। कुछ दिन बाद ही हमारे पास साइट में निवेश करने के लिए ढाई लाख डॉलर [करीब 1 करोड़ रुपये] का प्रस्ताव आ गया।'
0 comments:
Post a Comment