Sunday, February 27, 2011

लुटेरे ने पुलिस पर किया मुकदमा


बर्लिन। कहावत है उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। इस कहावत को एक लुटेरे ने सही साबित कर दिखाया है।जर्मनी के आचेन शहर में नोरिस बैंक में डाका डालने पहुंचे एक लुटेरे ने बंदूक की नोंक पर कैशियर से दो लाख पौंड [करीब साढ़े 14 लाख रुपये] मांगे। कैशियर काफी सजग था। उसने पास में लगे सुरक्षा अलार्म को चुपके से दबा दिया। कुछ ही देर में पुलिस ने बैंक की इमारत को चारों तरफ से घेर लिया।करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी उसे यह समझाने में सफल रहे कि उसके साथ क्रूरता का व्यवहार नहीं किया जाएगा। उसके बाद उसने समर्पण कर दिया। पुलिस ने उसके हाथों को पीछे करके हथकड़ी पहना दी फिर पैंट उतरवा कर उसे अंडरवीयर में ही सड़क पर घुमाते हुए थाने ले गई। इस दौरान उसके चेहरे को ढंक दिया गया। पुलिस के इस व्यवहार से लुटेरे को काफी ठेस पहुंची। उसने पुलिस पर दु‌र्व्यवहार के लिए मुकदमा ठोंक दिया है। उसके वकील ने कहा कि उसे हथकड़ी पहनाने की बात समझ में आती है, लेकिन उसकी पैंट उतरवाकर अंडरवीडर में घुमाने का मामला मानवाधिकारों का सरासर उल्लंघन है। इसके लिए उसने पुलिस पर मुकदमा करने का फैसला किया है।

0 comments:

Post a Comment