Friday, March 4, 2011

जान की बाजी लगा करते हैं इंटरनेट सर्फिंग


लंदन। इंटरनेट का भूत लोगों पर इतना चढ़ा हुआ है कि ब्रिटेन में हर 5 में से एक व्यक्ति ड्राइविंग के दौरान इसका इस्तेमाल करता है। एक नए सर्वे में शामिल 912 ड्राइवरों में से 19 फीसदी ने माना कि वे कार चलाते वक्त मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। वहीं 74 फीसदी ने कहा कि वे ड्राइविंग के समय फोन करते और सुनते जरूर हैं। 35 फीसदी का कहना था कि वे इस दौरान एसएमएस के जरिए चैटिंग करते हैं। सर्वे में एक बात सामने आई कि ड्राइविंग के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने वालों में ज्यादातर युवा लड़के-लड़कियां हैं। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी थे जिनका कहना था कि वे तभी मोबाइल पकड़ते हैं, जब उन्हें रैड लाइट होने पर इंतजार करना हो या वे ट्रैफिक में फंसे हों।

0 comments:

Post a Comment