Monday, February 28, 2011

पैदल यात्री को देख खुद ही रुक जाएगी कार


लंदन। स्वीडिश कार मैन्यूफैक्चर वोल्वो ने एक कार विकसित की है, जो किसी पैदल यात्री के सामने आ जाने पर खुद रुक जाएगी। यह तकनीक दुर्घटनाओं की गिनती घटाएगी। इसमें राडार और कैमरे लगाया गया है। यह सिस्टम 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर काम करना शुरू कर देगा, हालांकि इसके बाद वह हर रफ्तार पर काम करेगा।दुर्घटना होने की संभावना पाते ही यह सिस्टम सबसे पहले गाड़ी के मालिक या ड्राइवर को सूचना देगा। अगर ड्राइवर खुद से गाड़ी नहीं रोकता तो सिस्टम खुद से फैसला लेकर अपने आप गाड़ी रोक देगा। यूरोप में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में करीब 14 फीसदी पैदल यात्री ही मारे जाते हैं। जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 11 फीसदी है।

0 comments:

Post a Comment