वाशिंगटन। हैरी पॉटर सीरीज की सुपरहिट फिल्मों में दिखाई गई जादूगरी को सीखने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर। हैरी पॉटर के लोकप्रिय पात्र डंबलडोर की तरह ऑबेरॉन जेल-रेवनहर्ट नाम के प्रसिद्ध अमेरिकी जादूगर ने दुनिया का पहला जादू का स्कूल खोला है। इस स्कूल का नाम ग्रे स्कूल ऑफ विर्जाड्री है। अमेरिकी जादूगर ने इस स्कूल का पंजीकरण भी कराया है।
68 वर्षीय ओबेरॉन ने अपनी सारी जिंदगी जादू की विद्या सीखने में ही गुजारी। अब वह अपने अनुभव का इस्तेमाल स्कूल में जादू सिखाने में करेंगे। कैलिफोर्निया प्रांत के कैटोटी में रहने वाले ओबेरॉन ने कहा कि अगर आपने कभी हैरी पॉटर के उपन्यासों को पढ़ा है और आप सोचते हैं कि क्या जादू की दुनिया वाकई में होती है? तो मैं आपको बताता हूं कि धरती पर जादू का अस्तित्व है। ओबेरॉन के जादू के स्कूल की मान्यता किसी इंस्टीट्यूट से कम नहीं है। हैरी पॉटर में दिखाए गए जादू के स्कूल की तरह यहां भी जादू की अलग-अलग विद्याएं सिखाई जाती हैं। इस स्कूल में कुल 735 शिष्य दाखिला ले चुके हैं। जादू की दुनिया का बड़ा नाम माने जाने वाले ओबेरॉन अब तक कई बड़े कमाल दिखा चुके हैं। उन्होंने जादू से बकरी के ऊपर सींग उगा दिए थे। आठ के दशक में यह खबर अमेरिकी अखबारों की सुर्खियां बनी थी।
0 comments:
Post a Comment