Thursday, March 3, 2011

इंसान ही नहीं चिम्पांजी भी सुनाते हैं चुटकुले


लंदन. आपको अगर लगता है कि केवल इंसान ही चुटकुले सुनाते और हंसते हैं, तो जरा ठहरिए। लंदन में हुए एक सर्वेक्षण में वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि चिम्पांजी भी अपने सामाजिक दायरे को बढ़ाने के लिए कुछ ऐसा ही करते हैं।लंदन की पोर्ट्समाउथ यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने जांबिया के चिमफुन्शी वाइल्ड लाइफ ऑरफनेज में कुल 59 चिम्पांजियों पर शोध किया। शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि चिम्पांजी न केवल मस्ती करते वक्त मुस्कुराते हैं बल्कि इसका इस्तेमाल सामाजिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भी करते हैं। शोध का नेतृत्व करने वाली वैज्ञानिक मरिना दविला रॉस कहती हैं, ‘सामाजिक संबंधों को बढ़ाने के लिए चिम्पांजियों द्वारा ऐसा करना आश्चर्यजनक है।’

0 comments:

Post a Comment