Tuesday, March 1, 2011

श्रीलंका में एयर शो अभ्यास के दौरान 2 विमान टकराए


कोलंबो ।। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक वायु सेना समारोह के लिए अभ्यास कर रहे दो लड़ाकू विमान हवा में आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए।समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक, कोलंबो से 30 किलोमीटर दूर याक्काला इलाके में हुई इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया।दुर्घटना के समय विमान वायु सेना की 60वीं वर्षगांठ के समारोह के लिए अभ्यास कर रहे थे। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट एम. परेरा दुर्घटनाग्रस्त विमान से बाहर निकल आए थे, लेकिन उनका पैराशूट नहीं खुला और उनकी मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शी जयमपति गमाजे ने बताया कि दुर्घटना से इलाके में कम से कम 12 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जबकि नजदीक ही स्थित एक स्कूल दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा।मई 2009 में समाप्त हुए गृह युद्ध में सैन्य कार्रवाईयों के दौरान तमिल अलगाववादियों पर हमले के लिए इन लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया था।

0 comments:

Post a Comment