लॉस ऐंजिलिस।। संडे को हॉलिवुड कोडैक थियेटर में आयोजित ऑस्कर सेरेमनी में टॉम हूपर की फिल्म द किंग्स स्पीच का जलवा कायम रहा। उसे बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। यह फिल्म ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स, गोल्डन ग्लोब और स्क्रीन ऐक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स में भी कई अवॉर्ड जीत चुकी है। हालांकि भारत के ए.आर.रहमान ऑस्कर पाने से चूक गए।
83 वें ऑस्कर में बेस्ट फिल्म के लिए इसका मुकाबला 'ब्लैक स्वान', 'द फाइटर', 'इंसेप्शन', 'द किड्स आर ऑल राइट', '127 ऑवर्स', 'द सोशल नेटवर्क', 'टॉय स्टोरी 3', 'ट्रू ग्रिट' और 'विंटर्स बोन' से था। 'द किंग्स स्पीच' का 12 कैटिगरियों में नॉमिनेशन हुआ था। इसे कुल चार कैटिगरी में कामयाबी मिली। बेस्ट पिक्चर के अलावा फिल्म ने बेस्ट डायरेक्टर (टॉम हूपर) , बेस्ट ऐक्टर (कॉलिन फर्थ) और बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीन प्ले (डेविड सीडलर) के लिए भी अवॉर्ड जीता। कॉलिन फर्थ ने फिल्म में हकलाने वाले किंग जॉर्ज का रोल किया था। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ब्रिटेन के किंग जॉर्ज ठीक से न बोल पाने की अपनी समस्या पर काबू पाकर द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान देश की सेना का हौसला बढ़ाते हैं।
इन्सेप्शन को चार ऑस्कर मिले। 'द सोशल नेटवर्क' को तीन ऑस्कर - बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट अडॉप्टिड स्क्रीन प्ले के लिए मिले। यह फिल्म सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की जिंदगी पर आधारित है।
2010 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'टॉय स्टोरी 3' को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म अवॉर्ड मिला। 'टॉय स्टोरी' सीरीज की इस तीसरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.1 अरब डॉलर की कमाई कर टिम बर्टन की 'एलिस इन वंडरलैंड', क्रिस्टोफर नोलन की 'इंसेप्शन', 'हैरी पॉटर एंड द डैथली हैलोज पार्ट वन' और 'श्रेक फॉरएवर ऑफ्टर' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
' द सोशल नेटवर्क' के लिए एरॉन सॉरकिन ने सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा का ऑस्कर जीता। यह एरॉन का अब तक का पहला ऑस्कर पुरस्कार था। ऐक्ट्रेस नटाली पोर्टमैन को 'ब्लैक स्वान' के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का ऑस्कर मिला। ऐक्टर क्रिश्चन बेल को फिल्म 'द फाइटर' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का ऑस्कर दिया गया। यह बेल का पहला ऑस्कर अवॉर्ड था। एक्टेेस मेलिसा लियो को इसी फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का ऑस्कर मिला।
वॉली फीस्टर को साइफाइ मूवी 'इंसेप्शन' के लिए बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का ऑस्कर दिया गया। रॉबर्ट स्ट्रॉमबर्ग और कैरेन ओहैरा को 'एलिस इन वंडरलैंड' के लिए बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला। डेनमार्क की फिल्म 'इन ए बेटर र्वल्ड' को विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला।
फिर चूक गए रहमान: भारत के मशहूर संगीतकार और जय हो के ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए. आर. रहमान ओरिजनल स्कोर की कैटिगरी में ऑस्कर से चूक गए। रहमान को फिल्म '127 आवर्स' के गीत 'इफ आई राइज' के लिए डिडो और रोलो आर्मस्ट्रांग के साथ नॉमिनेट किया गया था। लेकिन अवॉर्ड मिला फिल्म 'टॉय स्टोरी 3' के गीत 'वी बिलांग टुगेदर' के लिए रैंडी न्यूमैन को।
ऐश्वर्या ने बिखेरी चमक: बॉलिवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय जब अर्मानी का गाउन पहन कर अवॉर्ड सेरेमनी में आईं तो सबको इंडियन ग्लैमर की चमक देखने को मिली। उनके पति अभिषेक बच्चन काले रंग के टक्सीडो सूट में थे। ए. आर. रहमान की वाइफ सायरा ने फ्यूजन ड्रैस के अंदाज में गोल्डन शेरवानी और सिगरेट पैंट पहन रखी थी। रहमान भी अभिषेक की तरह टक्सीडो में ही थे।
0 comments:
Post a Comment