Tuesday, March 1, 2011

इंटरनेट से सीखा बम बनाना, पकड़ा गया


ह्यूस्टन ।। अमेरिका में एक स्कूली स्टूडेंट को इंटरनेट के जरिए बम बनाने की जानकारी इकट्ठा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस 18 वर्षीय किशोर का नाम माइकल रैनली है। उसने दलील दी है कि बॉस्टन के निकट लिन शहर में विस्फोटक और जनसंहारक हथियारों के इस्तेमाल करने की साजिश संबंधी उसके खिलाफ लगे आरोप गलत हैं।माइकल के वकील केविन फोले ने कहा कि उनके मुवक्किल को जान को खतरा है। वह अभी हाई स्कूल में है और वोकेशनल टेक्निकल इंस्टिट्यूट के टॉप -5 छात्रों में से एक है। लिन की जिला अदालत ने माइकल को मंगलवार तक जेल में रखने का निर्देश दिया है। लिन में बीते 21 फरवरी को विस्फोट हुआ था , हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ।

0 comments:

Post a Comment