Sunday, February 27, 2011

बम की अफवाह से खाली कराया एफिल टावर


पेरिस। फ्रांस के सबसे मशहूर पर्यटक स्थल एफिल टावर को शुक्रवार को बम की अफवाह की वजह से खाली करा लिया गया। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एफिल टावर के अलावा पेरिस की एक बड़ी इमारत को भी खाली कराया गया था।एफिल टावर और राजधानी की एक इमारत को अज्ञात फोन काल के बाद खाली कराया गया। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को दो फोन काल आए थे। एक में एफिल टावर और दूसरे में टूर मोंटपार्नेसी इमारत में बम लगाए जाने की बात कही गई थी।मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने तत्काल एफिल टावर और दूसरी इमारत को खाली कराने का आदेश जारी कर दिया। दोनों स्थानों से 2000 लोगों को किसी अप्रिय घटना से पहले सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके बाद पुलिस ने बम खोजने का काम शुरू किया लेकिन दो घंटे की अथक मेहनत के बाद दोनों स्थानों से कोई बम या विस्फोटक नहीं मिला।

0 comments:

Post a Comment