Saturday, March 5, 2011

चीन में शादियां हुई कम और तलाक ज्यादा


बीजिंग। आर्थिक तरक्की राह पर तेजी से दौड़ रहे चीन में पारंपरिक सामाजिक और पारिवारिक संरचना तेजी से बदल रही है। यहां के सामाजिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल यहां शादियां कम हुईं और तलाक ज्यादा। जी हां, साल 2010 में तलाक के लगभग 20 लाख मामले सामने आए जबकि कुल 12 लाख जोड़ों ने शादी की।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार महिलाएं अब तलाक देने के मामले में तेजी से पहल कर रही हैं। इसका मुख्य कारण पति के विवाहेतर संबंध और घरेलू हिंसा है। चाईना डेली में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि 2010 में हुए तलाक के कुल मामलों में 70 प्रतिशत मामले महिलाओं की तरफ से दर्ज किए गए थे।उत्तर पूर्वी बीजिंग के शुनोई जिला न्यायालय के न्यायाधीश गाओ ली के अनुसार 'चीन के उच्च न्यायालयों ने विवाह कानून में भी फेरबदल किया है, ताकि पत्नियां अपने पति के अनुचित तरीके से खर्च किए गए धन का हिसाब ले सकें।'सदर्न मेट्रोपोलिस डेली में छपी रिपोर्ट के अनुसार कुल मामलों में 35 प्रतिशत जोड़े ऐसे हैं, जिन्होंने आपसी तालमेल नहीं होने के कारण संबंध तोड़ लिए। जबकि 25 प्रतिशत महिलाओं ने विवाहेतर संबंधों के कारण, तो 25 प्रतिशत ने घरेलू हिंसा से तंग आ कर पति से अलग होने का निर्णय लिया। 25 प्रतिशत जोड़े तो ऐसे थे, जो दो दशक तक साथ रहने के बाद अलग हो गए।

0 comments:

Post a Comment