Friday, March 4, 2011

न्यूड बॉडी पर कलाकारी का ये है अनोखा अंदाज!





फ्लोरिडा। पहली नजर में देखने पर ये किसी पहाड़, मैदान या फिर तालाब के फोटो लगेंगे, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। अमेरिका के रहने वाले एलन टेगर की ये अनोखी कलाकारी है, जिसे अनोखी फोटोग्राफी भी कह सकते हैं। गौर से देखने पर आपको इन तस्वीरों में नजर आ रही जमीन पर चमड़ी पर होने वाले मुंहासे और खरोंच भी दिखाई देंगी।दरअसल एलन मॉडल्स के शरीर पर छोटे-छोटे खिलौने रखकर ऐसे सीन तैयार करते हैं। फिर होशियारी से उनकी फोटो ली जाती हैं। किसी सीन में लगता है लोग पहाड़ी जमीन पर घूम रहे हैं। किसी में कोई गोल्फ खेल रहा है। एक जगह आदमी जीप साइड में खड़ी कर तालाब में मछली पकड़ रहा है। कहीं पर शरीर में स्वीमिंग पूल बना दिया है। इतना ही नहीं एक सीन में तो मॉडल की पीठ नदी बन गई है, और उसमें नावें भी चल रही हैं।किसी में पहाड़ी रास्ते और जंगल नजर आता है, तो किसी में रेगिस्तान। एक सीन में टेक्सॉस के काउब्वॉय घोड़े पर बैठे चले जा रहे हैं। एक में नट रस्सी पर करतब दिखा रहे हैं। ऐसे ही एक सीन में आदमी पहाड़ पर खड़े होकर वाद्य यंत्र बजा रहे हैं। मजेदार बात ये है कि हर सीन इंसानी शरीर पर बना है। शरीर के एक हिस्से पर कई सीन तैयार करने के लिए गजब की कल्पना की जरूरत होती है, जो एलन के पास है।एलन का कहना है कि लोगों को पहले उनका तैयार किया हुआ सीन नजर आना चाहिए, शरीर बाद में नजर आना चाहिए। जिस्म पर लैंडस्केप सीन तैयार करने वाली इस कला को उन्होंने बॉडीस्केप नाम दिया है। एलन अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में रहते हैं और यूनिवर्सिटी ऑफ पैनसिल्वेनिया में सायकोलॉजी पढ़ाते हैं। ये कला उन्होंने 1976 में विकसित करना शुरू की थी। इसमें किसी तरह की ट्रिक या कम्प्यूटर की मदद नहीं ली जाती है।

0 comments:

Post a Comment