Tuesday, March 1, 2011

बेबी गागा आईसक्रीम पर लग गई रोक


लंदन। यहां की स्थानीय सरकार ने ब्रेस्ट मिल्क से बने सामानों को जब्त कर लिया है। इसके असुरक्षित होने की खबरों के बीच ये कदम उठाया गया है।वेस्टमीनिस्टर कांअसिल के प्रवक्ता ने बताया कि लोगों की ओर से शिकायतें आई कि क्या इस तरह के प्रोडक्ट्स को बाजार में बेचना सही है या नही? इस आधार पर फिलहाल इसकी बिक्री रोक दी गई है। हम ब्रिटीश फूड स्टैंडर्स एजेंसी की ओर से आने वाले निदेंशों का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि लेडी गागा के नाम से बिकने वाली इस आइसक्रीम से हेपेटाइटिस जैसी वायरस जनित बीमारियों के फैलने का खतरा हो सकता है।

0 comments:

Post a Comment