Tuesday, March 1, 2011

72 वें साल में 13वां बच्चा


72 साल की उम्र में जुड़वां बच्चों के पिता बनने वाले ब्रिटिश के सबसे उम्रदराज एक आदमी ने अपने 72वें साल में 13वें बच्चे का पिता बनने का सुख भी पा लिया है। उनकी इच्छा है उनके और बच्चे हों। पेंशन पाने वाले इन सज्जन का कहना है कि सेक्सुअली वह अभी भी वैसे ही हैं जैसा कि 20 साल की उम्र में थे।36 पोते पोतियों, नौ पड़ पोते पोतियों वाले इन जनाब का सबसे बड़ा बेटा 52 साल का है। 72 साल के रिचर्ड रोडेन की 26 साल की पत्नी लिजा ने पिछले महीने ही इनकी 13वीं बेटी मेडिसन को जन्म दिया है। इससे पहले लिजा ने ही करीब दो साल पहले जुड़वां बेटियों एमिली और रूबी को जन्म दिया था।ब्लैडर कैंसर से पीड़ित रिचर्ड का कहना है कि उनके तीनों बच्चे स्वाभाविक गर्भधारण से हुए हैं। उन्होंने कभी कोई वियाग्रा वगैरह का इस्तेमाल नहीं किया है।वेस्ट मिडलैंड्स के वालसाल में तीन बेडरूम के एक घर में रिचर्ड अपने से 46 साल छोटी पत्नी के साथ रहते हैं। लिजा से शादी से पहले उनकी दो शादियों से सात बेटियां और तीन बेटे हैं। उनका कहना है कि उन्हें लिजा से एक बेटा भी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment