Wednesday, February 16, 2011

वियाग्रा का काम करती है आइसक्रीम


कोलराडो। कोई भी चीज अगर ज्यादा हो तो वो नुकसानदायक होती है। चाहे वो खाना ही क्यों ही न हो। लेकिन ज्यादा खाना खाने से किसी को इतनी उत्तेजना हो जाए कि उसका उसे सेक्स किए बिना ही चरमोत्कर्ष की प्राप्ति हो जाए तो ये बात थोड़ा चौंकाती तो है।25 वर्षीया गाबी जोन्स, परसिसटेन्ट जेनिटल अराउजल सिंड्रोम से प्रभावित हैं। इस बीमारी में बिना किसी शारीरिक उत्तेजना के ही व्यक्ति का शीघ्र पतन हो जाता है। जोन्स जिनका वजन 223 किलो है, इस बीमारी से बचपन से ही प्रभावित हैं।उन्हें इसका एहसास पहली बार तब हुआ जब बचपन में उन्होने आइसक्रीम खाई थी और उसके बाद उन्हे पैरों के बीच उत्तेजना महसूस हुई। उसके बाद से जब भी मैनें ऐसी चीजें खाई मेरे साथ ऐसी ही घटना घटी। उसके बाद से अब जब भी मुझे जरूरत महसूस हुई मैं अपने खाने के साथ शुरू हो जाती हूं।जोन्स को कुछ लड़को ने खाने का सामान गिफ्ट के तौर पर भेजा है, इसलिए उन्होने फैसला किया है कि अपनी इस उत्तेजना को वो लाइव दिखाने के लिए जल्द ही एक वेबसाइट शुरू करने वाली हैं। ध्यान रखें कि वेबसाइट पेड होगी।

0 comments:

Post a Comment