ह्यूस्टन। अमेरिकी लोग अपनी कारों से उतना ही प्यार करते हैं जितना अपने करीबी दोस्त और परिवारिक सदस्यों से। एक नए सर्वे के मुताबिक एक-तिहाई युवक अपने वाहन से बहुत प्यार करते हैं। वे अपनी कारों और ट्रकों के मामूली सी खरोंच लगने पर माफी मांगते हैं।यह सर्वे जिफी ल्यूब इंटरनेशनल ने एक हजार युवाओं पर करवाया। कंपनी के प्रमुख एरिक यूरिक ने कहा कि कई ड्राइवर मानते हैं कि वे अपनी गाड़ियों से खुलेआम प्यार और स्नेह का इजहार करते हैं। 30 फीसदी ड्राइवर अपनी कारों की तारीफ करते नहीं थकते। पांच में तीन ड्राइवरों ने कहा कि वे प्यार से इसके डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील को बार-बार साफ करते रहते हैं। वहीं घटिया ड्राइविंग करने पर ज्यादातर ड्राइवर अपनी कारों से माफी मांगते हैं और अच्छा सफर पूरा करने के बाद अपनी कारों का धन्यवाद करते हैं।
0 comments:
Post a Comment