Thursday, February 17, 2011

मशीनी मानव मैराथन में दिखाएंगे दमखम


जापान। जापान की कंपनी द्वारा दुनिया के एक अनोखे मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की शुरूआत 24 फरवरी से हो रही है। दरअसल इस आयोजन में सिर्फ रोबोट ही भाग लेगें।प्रतियोगिता का आयोजन एक इंडोर हॉल में किया जाएगा जो 100 मीटर लंबा होगा। विजेता बनने के लिए प्रत्येक रोबोट को कुल 42 चक्कर लगाने होंगे क्योंकि इस मैराथन की कुल लंबाई 42 किलोमीटर है। इस आयोजन में दो पैरों वाले एंड्रियाड्स ही भाग ले सकते हैं।आयोजक कंपनी, वास्तान को का कहना है कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मकसद मशीनों के टीकाउपन और क्षमता का प्रदर्शन करना है।

0 comments:

Post a Comment