Thursday, February 17, 2011

पैर में 14-हाथ में 12 उंगलियां, बना वर्ल्ड रिकार्ड


म्यांमार। म्यांमार में एक ऐसी बच्ची है जिसके हाथ में 12 और पैर में 14 उंगलियां हैं। 17 महीने की इस बच्ची ने सबसे ज्यादा उंगलियों वाला इंसान होने का विश्व रिकार्ड बनाया है।इस बच्ची का परिवार यंगून के एक गांव में लकड़ी के बने छोटे से घर में रहता है। इसके दोनों पांव में सात और हाथ में छ: उंगलियां हैं। बच्चे की 26 वर्षीया मां का कहना है कि उनकी बच्ची पूरी तरह से खुश है और मैं खुश हूं कि कुदरत से उसे एक अनोखा उपहार भी मिला है। उनका कहना है कि इस विलक्षणता की वजह से वह चीजों को मजबूती से पकड़ सकती है और उसके हाथों से जल्दी कोई सामान छूटता नही है।
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड वेबसाइट के अनुसार वर्तमान में सबसे ज्यादा उंगलियों का विश्व रिकार्ड भारत के दो व्यक्तियों के नाम है। जिनमें में से एक के पास 12 और दूसरे के पास 13 उंगलियां हैं। इन दोनों की उम्र क्रमश: 5 और 15 वर्ष है। 14 उंगली वाली बच्ची का परिवार उसका नाम इस रिकार्ड बुक में दर्ज कराने के लिए प्रयासरत है।

0 comments:

Post a Comment